बालिया दिपक कुमार (स्टेट 24 लाईव) जश्ने ईद मिलादुन्नबी हजरत मुहम्मद साहब की जन्मदिन की मुबारक मौके पर नगर मे जलूस निकला गया नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी ईद मिलादुन्नबी हजरत मुहम्मद साहब की जन्मदिन की मुबारक मौके पर जुलूस के साथ-साथ चलते रहे
उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए जिससे पूरे देश एवं प्रदेश में भाईचारे की एकता बना रहे उनके साथ क्षेत्राधिकार नगर गौरव कुमार वर्मा अपने पुलिस बल के साथ जुलूस में पैदल चलकर लोगों को संदेश दिए और याद दिलाए की आज कितने बड़े पैगंबर का जन्मदिन है
इसे हम धूमधाम से मनाए शहर कोतवाल योगेंद्र कुमार सिंह जुलूस के चारों तरफ भ्रमण करते रहे कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्ञानचंद शुक्ला सिविल लाइन चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर अनवर खान यातायात के प्रभारी समर खान अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार साथ में मोहम्मद नदीम चारों तरफ साफ सफाई बढ़िया व्यवस्था जुलूस में वसीम राही बलियावी ने नातिया कलाम से मोहम्मद साहब के बारे में काफी विस्तार से बताएं
इस जुलूस में पूर्व सभासद सदस्य जामा मस्जिद विशुनीपुर शकील अहमद सभासद प्रतिनिधि लकी खान सभासद दिलशाद अहमद जफर अली बडे बाबु मिर्जा मिर्जा तमन्ना अंसारी अधिवक्ता अहमद हसन उर्फ बेलाल खान असगर अली पत्रकार मु० अहमद हुसैन उर्फ जमाल दिपक कुमार एहसान अली समर खान जिशान खान अकबर खान उर्फ मिस्टर सन्तोष सिंह वरिष्ट सपा नेता जिला उपाध्यक्ष सपा जमाल आलम पूर्व न ०प० बलिया के अध्यक्ष लक्षमण गुप्ता आई पी० एस के नेता सुरेश शाह थाना प्रभारी अन्य इंस्पेक्टर के साथ एवं स्थानीय सूचना इकाई के इंस्पेक्टर राजेश कुमार दुबे अपने टीम के साथ जुलूस में मौजूद रहे विशेष शाखा की इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव भी अपने टीम के साथ बने रहे जुलूस की निगरानी में अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने फोर्स के साथ भ्रमण करते रहेजुलूस की अध्यक्षता जामा मस्जिद विशुनीपुर के इमाम मोहम्मद अशरफ राजा हाफिज फखरुद्दीन ने की किया
0 Comments