दुबहर,बलिया (स्टेट 24 लाईव) - स्थानीय क्षेत्र के जनाड़ी गांव स्थित बाबा बालखण्डी नाथ शिव मंदिर पर शनिवार की देर शाम भगवान श्रीकृष्ण का छठिहारोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक कमलबास कुंवर एवं गायक कमलेश देहाती के बीच लोकगीत, गवनई का शानदार मुकाबला हुआ। दोनों कलाकारों ने दर्जनों कृष्ण भजन व सोहर गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झूमाया।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुन्ना सिंह, जनाड़ी के प्रधान विनोद पासवान, पूर्व प्रधान घनश्याम पांडेय एवं प्रधान संघ मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने संयुक्त रूप से कलाकारों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया। सारी रात लोगों ने गीत-संगीत का आनंद उठाया।
इस मौके पर अजीत मिश्रा, समाजसेवी सुशील पांडेय, अनिल तिवारी, दयाशंकर पांडेय, पूर्व प्रधान कमलेश पांडेय, बब्बन विद्यार्थी, अभिमन्यु सिंह, सुरेंद्र पांडेय, गायक राकेश गिरी, पवन पांडेय, पंकज, रुपेश, सूरज, मंजीत वर्मा, विजय पाठक व्यास, नेपाल पांडेय, वाचस्पति पांडेय, गंगासागर राम, श्रीभगवान चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments