रतसर (बलिया) धनेश पाण्डेय की रिपोर्ट (स्टेट 24 लाईव)स्थानीय सीएचसी में मंगलवार को स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय और आरसीएच के नोडल एसीएमओ ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मेले में स्त्री रोग,हड्डी रोग,जनरल सर्जन, चर्म रोग,नेत्र रोग,बाल रोग एवं मानसिक रोग विशेषज्ञों ने मरीजों को परामर्श दिया। विशेषज्ञों ने 350 से अधिक मरीजों की जांच की। मेले में बीपी,शुगर समेत अन्य गैर संचारी रोगों की जांच की गई। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि महिलाओं से जुड़े रोगों की समय पर पहचान और उचित इलाज इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ यह अभियान 2अक्टूबर तक चलेगा। मेले में जांच,उपचार और दवाएं पूरी तरह निःशुल्क है। कार्यक्रम में डा० यशस्वी सिंह,स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा० सतीश कुमार सिंह, हड्डी रोग,डा०अशोक कुमार,जनरल सर्जन,डा०अबू तलहा चर्म रोग, डा०अभिषेक सिंह, नेत्र सर्जन,डा० संदीप गुप्ता,बाल रोग,मनोवैज्ञानिक बीनू कुमारी, स्वास्थ्य नर्स अमर पाल,बीपीएम आशुतोष सिंह, फार्मासिस्ट साधुशरण,अनिल कुमार,मनीष मेहरोत्रा,पियूष बाबू समेत अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। मेले में आयुष्मान योजना, टीबी,कुष्ठ,मलेरिया, एचआईवी आदि के स्टाल भी लगाए गए।
0 Comments