गड़वार(बलिया) धनेश पाण्डेय की रिपोर्ट (स्टेट 24 लाईव) क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित मां काली धाम पर पूज्य ब्रहमलीन संत श्री पशुपति नाथ बाबा के जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन के निम्मित यज्ञ समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने मिल कर निर्णय किया की सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि दिन मंगलवार सात अक्टूबर को सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से निकाली जाएगी। कलश यात्रा विगत वर्षों से भी भव्य होगी। इसमें हांथी, घोड़े,ऊंट, नगाड़ों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन सम्मल्लित होंगें। यज्ञ की पूर्णाहुति दिनांक 13 अक्टूबर को भव्य भंडारे के साथ संपन्न होगी। यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ उपाध्याय ने उपस्थित जनों को अवगत कराया कि यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में ओमप्रकाश उपाध्याय सपत्नीक हैं। यज्ञाचार्य के रूप में पंडित कामता नाथ ओझा रहेंगे।इस दौरान संतोष उपाध्याय, राघवेंद्र पांडे, डा. अखिलेश प्रजापति, शिवप्रसाद उपाध्याय, सुनील, राहुल, गजेंद्र,स्वामीनाथ, मुटमुर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments