दुबहर, बलिया (स्टेट 24 लाईव) - स्थानीय क्षेत्र के नगवा गांव स्थित बाबा गरीबानाथ शिव मंदिर पर 24 घंटे का लोक कल्याणार्थ हरिकीर्तन का कार्यक्रम सोमवार की शाम विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम में भजन और कीर्तन गायको ने सहभागिता की। गरीबा नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आरती के बाद जनपद के प्रसिद्ध कीर्तन गायक बृज नारायण यादव ने अपनी भजन एवं कजरी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से सभी कलाकार सम्मानित किए गए। इस मौके पर श्रीकृष्णा यादव, राधाकृष्ण पाठक, राकेश पाठक, विसुनदेव चौधरी, रामेश्वर यादव, विष्णु दयाल पांडे, बरमेश्वर यादव, प्रमोद चौबे, विकास चौबे, गनेश यादव, पोंगा घुड़सवार, धीरज यादव, संतोष साहू, गायक वीर बहादुर यादव एवं गायक योगेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments