लक्ष्मणपुर, बलिया (स्टेट 24 लाईव)- समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक महान चिंतक एवं विचारक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 92 वीं जयंती कृष्णा शिक्षा निकेतन एवं छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र सेवा संस्थान नरही के संयुक्त तत्वावधान में केक काट कर जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा और भारतीय शिक्षा पद्धति नामक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय कवि जी ने भारतीय राजनीति में जनेश्वर मिश्र को ज्ञान कुंज के रूप में अलंकृत कर भारतीय संसद में उनकी वाक पटुता व साहसिक एवं ऐतिहासिक संबोधन को याद दिलाते हुए उनसे जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला। पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर उपाध्याय, अभिमन्यु राय व रविकांत उपाध्याय लालू बाबा ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के साथ बिताए हुए समय को याद करते हुए कहा कि उतना बड़ा व्यक्तित्व होने के बावजूद गरीब मजलूम की चिंता उनके रगों में बसी हुई थी।
गोष्ठी में अजीत राय, कृष्णा नंद सिंह, शुभम् मिश्रा, अनिल यादव,धीरज यादव मनीष राय, पीटर पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments