बलिया (स्टेट 24 लाईव) - कैलाश धाम मंदिर रोड स्थित कैलाश धाम परिसर मे तृतीय सोमवारी के अवसर पर सुबह से ही श्रधालुओं ने जलाभिषेक के लिए लम्बी कतारों में लगकर भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए खडे देखे गये। पुजारी रुद्रा पाण्डेय ने भक्त जनों का रूद्राभिषेक कराया। उन्होंने बताया कि महादेव को सावन माह मे पूजा करने से भक्त जनों को विशेष लाभ प्राप्त होता है।इस अवसर मे रात्री मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, आरती के बाद भक्त जनों मे प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर मंदिर संयोजक शम्भू सिंह, अरुण सिंह,बब्लू ,भगवान बाबा, कन्हैया, संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे।
0 Comments