दुबहर,बलिया (स्टेट 24 लाईव)स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हरा नई बस्ती जमुनइया निवासी एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही दुबहर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रभान यादव (32 वर्ष) पुत्र- स्व• रामदेव यादव रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे अपने घर के उत्तर पिपरा गांव स्थित डेयरी पर दूध देने जा रहा था, कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिसके कारण मौके पर ही झुलसकर उसकी मौत हो गई।
दुबहर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार का जितना मदद हो सकेगा, किया जाएगा।
0 Comments