दुबहर, बलिया (स्टेट 24 लाईव) - मानवता की सेवा के लिए बना मदद संस्थान का रविवार के दिन द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित अशोक गुप्ता के आवास पर जिला स्तरीय बैठक हुई । बैठक में अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी व पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी गांव निवासी समाजसेवी पवन गुप्ता को दुबहर ब्लॉक का अध्यक्ष घोषित किया। ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किए जाने पर पवन गुप्ता ने सबका आभार जताया तथा उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से मुझे मदद संस्थान द्वारा दुबहर ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इतनी कम उम्र में कम अनुभव के बाद भी मदद संस्थान के पदाधिकारियों ने मुझे इस लायक समझा है तो मैं आप सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनके अपेक्षा के अनुरूप हमेशा समर्पित भाव से मदद संस्थान के उद्देश्यों के अनुरूप समाज के असहाय, गरीब, लाचार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा अगली पंक्ति में खड़ा रहूंगा। मदद संस्थान के एक-एक सदस्यों के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments