उप जिलाधिकारी बैरिया ने नीलम देवी पीजी कॉलेज में बीएड प्रथम सेमेस्टर का दीक्षारंभ की किया शुभारंभ

उप जिलाधिकारी बैरिया ने नीलम देवी पीजी कॉलेज में बीएड प्रथम सेमेस्टर का दीक्षारंभ की किया शुभारंभ

 

बैरिया (बलिया) शकील खान(स्टेट 24 लाईव)स्थानीय तहसील अंतर्गत नीलम देवी पीजी कॉलेज धतूरी टोला बैरिया के सभागार में बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ बैरिया के उपजिलाधिकारी  आलोक प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।

उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैरिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां के लोग हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका को झेलते है।कठिन परिस्थितियों को झेलते हुए भी हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने का दम रखते है। आज देश की सबसे टॉप परीक्षा आईएएस में प्रथम स्थान  शक्ति दुबे इसी क्षेत्र की बेटी ने प्राप्त किया,तो रक्षा के क्षेत्र में  मार्कोस जैसे टीम का संचालन भी इसी क्षेत्र के युवक कर रहा है। श्री सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि आप सभी के अन्दर जो ऊर्जा है उसे समाज के प्रति अच्छी सोच और विकसित राष्ट्र के विकास में खर्च कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन करे।

इस अवसर पर डॉ. सुदीष्ट मिश्रा,प्रेम प्रकाश,प्रदीप दुबे ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए। 

सभा का संचालन करने हुए हरिकंचन सिंह ने सबका आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments