*बांसडीहरोड पुलिस द्वारा मा0न्या0 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट से जारी एनबीडब्लू आदेश के क्रम में एक वारण्टी/अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*बांसडीहरोड पुलिस द्वारा मा0न्या0 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट से जारी एनबीडब्लू आदेश के क्रम में एक वारण्टी/अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

 

बलिया संदीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट (स्टेट 24 लाईव) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी  दिनेश कुमार शुक्ल के निकट पर्यवेक्षण व  क्षेत्राधिकारी बाँसडीह  जयशंकर मिश्रा व थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह कुशल नेतृत्व में आज मंगलवार को थाना बांसडीहरोड पुलिस टीम के उ0नि0 संदीप कुमार मय हमराह द्वारा मा0न्या0 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा जारी एनबीडब्लू मु0नं0 80/25 एनसीआर नं0 63/21 धारा 323,504 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी/अभियुक्त राघवेन्द्र यादव पुत्र रामबेलास यादव निवासी बजहां थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष को समय 10.30 बजे अभि0 के घर से  गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया

Post a Comment

0 Comments