नगर में बिगड़े सुरक्षा व्यवस्था क्रम सीयर पुलिस चौकी पर नए उपरीक्षक मुकेश कुमार की नई तैनाती*

नगर में बिगड़े सुरक्षा व्यवस्था क्रम सीयर पुलिस चौकी पर नए उपरीक्षक मुकेश कुमार की नई तैनाती*

 

बलिया सन्दीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट (स्टेट 24 लाईव)  सितंबर 2025 के शुरुआत से ही नगर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब रही। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं लगातार जारी रही। ज्ञात हो बेल्थरा रोड(सीयर )नगर का मुख्य बाजार है।जहां प्रतिदिन समीपवर्ती पचासों  ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाजार हेतु आते हैं। वही प्रमुख रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर यात्रियों का भी भारी संख्या में आवागमन होता है। ऐसे में बिगत माह से कई एक घटनाएं दुकानों से चोरी, महिलाओं को झांसा देकर ठगने, गले का झपट्टा मार कर  कई एक सोने के चैन छीनने आदि घटनाओ की जानकारी से पुलिस उच्च अधिकारी अवगत रहे। आज सोमवार दिए गए फेर बदल में को सीयर पुलिस चौकी पर तैनात अप निरीक्षक  चंद्रशेखर यादव का तबादला हो गया। उनके जगह पर बलिया के फेफना से उप निरीक्षक मुकेश कुमार को सीयर पुलिस चौकी पर नई तैनाती हुई। आने वाले दिनों में नवागत पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में किस तरह की कार्रवाई की जाती है देखने की बात है।

Post a Comment

0 Comments