रसडा़,बलिया( स्टेट 24 लाईव)राज्य सभा सांसद नीरज शेखर को पत्रक देकर अपने सहयोगियो के साथ मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसाल ने वाराणसी से जम्मूतवी माता वैष्णोदेवी जी के बीच चलने वाली 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस (प्रतिदिन) को बलिया रसडा़ मऊ होते हुए चलवाने की मांग की है।पत्रक मे समाज सेवी ने बताया है कि उत्तर रेलवे प्रशासन मार्ग विस्तार करते हुए बलिया से बाया गाजीपुर होते हुए दिनांक 14/10/2025 से संचालित करना सुनिश्चित कर दिया गया है और यह गाड़ी उत्तर रेलवे डिवीजन से पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जो दिनांक 24/11/2025 को पूरा होगी तत्पश्चात ये गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे के आधीन नये नंबर 22531/22532 (प्रतिदिन) से संचालित होगी । पत्रक मे अवगत कराते हुए कहा गया है कि रसड़ा क्षेत्र वासियों व माता के श्रद्धालुओं की मांग काफी समय पहले थी कि माता वैष्णोदेवी जी की यात्रा की सुविधा हेतु एक ट्रेन बलिया - रसड़ा-मऊ पर चलाया जाए जिससे समस्त रसड़ा क्षेत्र को सीधे जम्मूतवी की यात्रा की सुविधा हो सके चूंकि गाजीपुर से पहले से ही माता वैष्णोदेवी कटरा के लिए ट्रेन संचालित होती है।निवेदन पूर्वक सांसद महोदय से रसड़ा क्षेत्र की जनता और अपील कर रही है कि इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इस गाड़ी को सप्ताह में कम से कम तीन दिन वाया मऊ रसड़ा होकर संचालित कराने की विशेष कृपा करें ।पत्रक मे निम्न के हस्ताक्षर थे अनुराग जायसवाल, सज्जाद अहमद,राज जायसवाल,
कुमार सोनी,अभिषक सोनी,
प्रविण सोनी,सीता जायसवाल उमेश कुमार गुप्ता, अर्जुन प्रसाद,पप्पू कुमार,रजत कुमार जयसवल, कृष्णा गुप्ता,
अन्नु सोनी,सुनीता देवी, दिव्या सोनी,प्रिति सोनी,नेहा सोनी,
राजकुमारी सोनी इतियादि।
0 Comments