रसडा़,बलिया( स्टेट 24 लाईव)। नवरात्रि के प्रथम दिवस पर गांधी पार्क में आधुनिक और आकर्षक लाइटों के उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।रसड़ा नगर के विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा गया। गांधी पार्क रसड़ा में लगे आधुनिक आकर्षक लाइटों को लोकार्पण आदर्श नगर पालिका परिषद रसडा़ के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल और रसड़ा विधान सभा के लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने कहा की रसडा़ के विकास और सुंदरता के दृष्टि से अच्छा कदम है रसडा़ के विकास के लिए किए गए वादे धीरे-धीरे पूरे हो रहे हैं। अध्यक्ष विनय शंकर ने कहा कि मंत्री ए.के.शर्मा और लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह के सहयोग से ये सब हो रहा है ,हमारा प्रयास रसडा़ को स्वच्छ सुंदर बनाने का है जिसमें नगर वासियो से सहयोग के अपील की।और कहा के विधायक जी के सहयोग से रसडा़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। उक्त आयोजन मे रसड़ा कोतवाली के कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह , स्थानीय प्रशासन के माननीय सभासदगण, तथा रसड़ा की सम्मानित जनता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
0 Comments