मुंसिफ न्यायालय के सामने अवैध अतिक्रमण कर दुकान वालो को तत्काल हटाने का निर्देश दिया अवैध दुकान नहीं हटाया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी-

मुंसिफ न्यायालय के सामने अवैध अतिक्रमण कर दुकान वालो को तत्काल हटाने का निर्देश दिया अवैध दुकान नहीं हटाया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी-

रसड़ा,बलिया( स्टेट 24 लाईव) नगर के सबसे व्यस्तम चौराहा मुंसफी पर अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला एसडीएम संजय  कुशवाहा व  क्षेत्राधिकारी मुहम्म्द फहीम कुरैशी ने देर शाम दल बल के साथ मुंसफी तिराहा पर भ्रमण कर मुंसिफ न्यायालय के सामने दुकान लगाए अवैध अतिक्रमण  को तत्काल दुकान हटाने का निर्देश दिया साथ-ही-साथ फल दुकानदारों को चेताया कि अवैध दुकान नहीं हटाया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया अतिक्रमण से मुंसफी तिराहा आए दिन जाम के झाम से कराहता रहता है इस कार्यवाही से जहां दुकानदारों में दहशत है वहीं आम जनमानस में प्रसन्नता है। अतिक्रमणकारी नगर के फूट पाथ पर जीविकोपार्जन के लिए  लगाये गये ठेले फल दुकान अन्य फुटपाथी दुकान का अतिक्रमण को  प्रशान  एसडीएम व पुलिस के अधिकारी कर्मी हटाने का कार्य करते है लेकिन वास्तविक  अतिक्रमण  उन्हे नही दिखाई देता है जैसा की कई दशक से सार्वजनिक सिंचाई विभाग व ड्रेनेज विभाग के नाले पर अवैध पक्का दुकान बनाकर  अतिक्रमण किया है नाले पर दूसरे तरफ एक व्यवसायी  को भी गलत तरीके से नपा के पद पर होने से एलान कर अतिक्रमण कराने का काम किया है जिसका कोर्ट का निर्देश के बावजूद की सार्वजनिक जगह पर किसी प्रकार की  अतिक्रमण अवैध है उसे प्रशासन हटवा कर जनहित कार्य करे लेकिन कोर्ट कार आदेश डीएम को हटाने का कई बार आया और डी एम एसडीएम को हटाने के लिए निर्देशित किया लेकिन क्या बजह की एसडीएम आज तक उस नाला पर अवैध तरीके से बने दुकान व नपा को एलाट करने अधिकार नही हटा नही सका। लोगो के जनता चर्चा के अनुसार सुनने को मिल रहा है कि योगी राज में भी भ्रष्टाचार का बोल बाला है प्रशासनिक नौकर शाह सरकार को बदनाम करने के लिए कार्य करते है। सही अतिक्रमण नहीं हटाते है  गाँव से लेकर नगर तक आज भी दबंग किस्म के सरकारी व गैर सरकारी कमजोर का जमीन भूमि पर कब्जा फर्जी तरीके से कर रहे है जबकि सरकारी व किसी की जगह पर अवैध अतिक्रमण कब्जा करना शासन से  प्रशासन को  हटाने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments