धनतेरस,दीपावली, छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक

धनतेरस,दीपावली, छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक





दुबहर, बलिया सन्दीप कुमार गुप्ता(स्टेट 24 लाईव) - आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए दुबहर थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक शनिवार की शाम को आयोजित की गई ।
 बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 29 अक्टूबर धनतेरस के दिन से आगामी कार्तिक पूर्णिमा तक होने वाले त्यौहारों के मद्देनजर उपस्थित लोगों से क्षेत्र में आपसी भाईचारा, सौहार्द, तथा शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारे भारतीय संस्कृति की पहचान है। इसे आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाना चाहिए। हमारे त्योहार से हमें सीख मिलती है कि अगर किसी से मन में कोई मन मुटाव भी है तो वह त्यौहार के दिन समाप्त हो जाता है। उन्होंने क्षेत्र में लक्ष्मी प्रतिमा रखने वाली कमेटी के लोगों से कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से केवल पूजा पाठ करेंगे, अश्लील, फूहड़ गीतों को ना बजाएं। किसी प्रकार की हुडदंगई करने पर सख्त कार्रवाई हो सकती हैं। उन्होंने पूजा कमेटी के लोगों से उनके बातों को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने पूजा कमेटी तथा संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना पड़े, कोई भी समस्या होने पर आप पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर या स्थानीय पुलिस को सूचित करें। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों तथा उपस्थित लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
मौके पर एस आई उमापति गिरी, कालीशंकर तिवारी, मोतीलाल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, तेज बहादुर पटेल, अभय राजभर, लव जी सिंह, संदीप तिवारी, पंकज कुमार, राजकुमार गुप्ता,  कांस्टेबल सविता यादव, रीमा, साधना बर्मा, लाल बहादुर, कन्हैया यादव, आलोक कुमार, शब्बीर खां, धर्मदेव यादव, जगपति राम, राहुल गुप्ता, तेजन प्रजापति, सोनू चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments