भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पाण्डेय की मनाई गई जयंती

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पाण्डेय की मनाई गई जयंती

बलिया ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जनपद बलिया के तत्वावधान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती संगठन के जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने अमर शहीद के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके अमर शहीद को श्रद्धांजलि दिया  कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा की बागी बलिया के लाल नगवा निवासी अमर शहीद मंगल पांडे ने 1857 के प्रथम क्रांति की शुरुआत बैरकपुर छावनी में किया था उन्होंने स्वतंत्रता की जो अलख जगाई। उसके फल स्वरुप 90 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 1947 में हमारा देश आजाद हुआ ऐसे बलदानी मिट्टी में जन्म लेना पुण्य कर्मों का फल है उपस्थित सभी वक्ताओं ने मंगल पांडे के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही साथ प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से यह मांग किया गया की गूगल पर उनके जन्म तिथि के बारे में जो भ्रांति है उसे दूर किया जाए तथा सही जन्मतिथि अंकित किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष रिंकू दुबे ने कहा कि उनके जन्म तिथि की जो भ्रांति है उसको दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। जयंती समारोह में संगठन के प्रदेश संरक्षक दयाशंकर तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मिश्र, आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओमप्रकाश पांडेय, जिला संगठन मंत्री करूणेश पांडेय अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम जी चौबे, जिला अध्यक्ष प्रीति पाण्डेय ( महिला प्रकोष्ठ),सोनी तिवारी,सत्य प्रकाश ओझा, जितेंद्र तिवारी, सत्येंद्र पांडेय, रत्नाकर दुबे, सुधीर चौबे, सरोज दूबे,मनीष दुबे, रजनी उपाध्याय, अलका उपाध्याय , आशीष पांडेय, रत्नेश पांडेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव विष्णु कुमार मिश्रा ने किया।

Post a Comment

0 Comments