लखनऊ 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौमी तंजीम के प्रदेश कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कार्यालय पर झंडारोहण पूर्व कैबिनेट मंत्री राज बहादुर जी व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तालिब अली ने किया वहीं अति विशिष्ठ लोगों में डा० जियाराम वर्मा, ठाकुर रोशन सिंह, मौलाना अकरम नदवी, हकीम सज्जाद आलम, इशरत अली खान, मोहम्मद इरशाद गुड्डे नवाब, शादाब सिद्दीकी, पवन रस्तोगी, डा० इरफान अली, व डॉ निशात परवेज सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments