108 व 102 एंबुलेंस के पायलट का मंडलीय प्रशिक्षण शुरू

108 व 102 एंबुलेंस के पायलट का मंडलीय प्रशिक्षण शुरू

बलिया: मंडल में संचालित 108 व 102 एंबुलेंस के पायलटों का प्रशिक्षण 6वाँ दिन भी शेखपुरा पंचायत घर आजमगढ़ में जारी रहा. जिसमें आजमगढ़, बलिया और मऊ के पायलट भाग लिए. प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर योगी सरकार के वर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्णपाल उपस्थिति रहे. उन्होंने कहा की सभी जरूरत मंदों को समय से एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो शासन की यही मंशा हैं. उन्होंने एंबुलेंस पायलटों को सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जानकारी बताया. लखनऊ से आए ट्रेनर धर्मेंद्र व मंतोश ने पायलटों को मौके पर समय से एंबुलेंस लेकर पहुंचने और सुरक्षित ड्राइविंग व अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी. 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में मंडल के सभी एंबुलेंस पायलट का प्रशिक्षण होना हैं.


 इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एंबुलेंस सेवा सुमित सिंह, जिला प्रभारी अजय राय, वरुण यादव, वीरेंद्र यादव और गुलशन कुमार व ट्रेनर धर्मेंद्र और मंतोष उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments