*ब्लॉक स्तरीय किसान सलाहकार समिति की हुई बैठक*

*ब्लॉक स्तरीय किसान सलाहकार समिति की हुई बैठक*

दुबहर, बलिया स्थानीय विकासखंड कार्यालय पर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में हुई । बैठक में किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि को वर्ष में छः बार देने की मांग उठाई। किसानों ने कहा कि भारतवर्ष में  ऋतुओं के हिसाब से छह बार किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में भेजी जानी चाहिए।
सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार सिंह ने किसानों को भ्रमण यात्रा पर भेजे जाने के लिए किसानों से नाम मांगा और कहा कि किसानों को विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के लिए भेजा जाएगा। सर्वसम्मति से किसानों के नाम तय किए गए। एडीओ कृषि श्री सिंह ने कृषि से संबंधित अनेक जानकारियां किसानों के साथ साझा की। बैठक में प्रगतिशील किसान शशि भूषण पांडे, जयप्रकाश तिवारी, सतीश यादव, प्रमोद पटेल, बजरंगी राम, अरुण कुमार सिंह, धनंजय पांडे, चंपा देवी, ददन यादव, दुर्गा चौरसिया, मोतीलाल यादव, हीरालाल यादव, ओम प्रकाश एवं एटीएम राजेश कुमार ने अपने - अपने विचार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments