जे एन सी यू में शोध पात्रता परीक्षा का साक्षात्कार सम्पन्न

जे एन सी यू में शोध पात्रता परीक्षा का साक्षात्कार सम्पन्न

बलियाl  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में पी एच डी  की 29 जनवरी  3 फरवरी,2024 तक  26 विषयो का साक्षात्कार सकुशल सम्पन्न हो गयी l कुलपति द्वारा साक्षात्कार के दौरान निगरानी किया गया l उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में बेहतर  शोध होगा, इसके लिए यू जी सी के मानक को ध्यान में रखकर सभी प्रक्रिया पूर्ण हो रही है l कुलसचिव एस. एल. पाल द्वारा परीक्षा की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समयानुसार प्रदान की गयी l समन्वयक डॉक्टर  विनीत कुमार सिंह ने बताया कि शोध पात्रता परीक्षा,  24 सितंबर   2023 को सम्पन्न हुई थी l  उन्होंने बताया कि यू जी सी के नियमानुसार पैनल के तहत साक्षात्कार सम्पन्न हुआ l साक्षात्कार  भोजपुरी भवन में आयोजित हुआ l इस दौरान निदेशक शैक्षणिक डॉक्टर पुष्पा मिश्रा, चीफ प्राक्टर डॉक्टर प्रियंका सिंह, डॉक्टर अजय कुमार चौबे  सहित  अन्य लोगो कि भूमिका महत्व पूर्ण रही l

Post a Comment

0 Comments