वाणिज्यिक कार्यालय में कार्यरत मु०सलीम के सेवानिवृत्त पर दी गई भावभीनी विदाई

वाणिज्यिक कार्यालय में कार्यरत मु०सलीम के सेवानिवृत्त पर दी गई भावभीनी विदाई

बलिया (जे खान की रिपोर्ट)मंगलवार को रेलवे वाणिज्यिक कार्यालय बलिया के सभागार में स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह की मौजूदगी में वाणिज्यिक विभाग के पार्सल कार्यालय में कार्यरत मु० सलीम खां के सेवानिवृत के मौके पर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान उनके समापक भुगतान के रूप में प्रपत्र और सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र दिया गया। विदाई समारोह के अवसर पर  स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को सेवा के दौरान अपने दायित्यों का निर्वहन अच्छे से करने पर बधाई दी तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त जीवन को अपने परिवार एवं रिस्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही साथ ही सेवानिवृति के दौरान मिली राशि को सही जगह निवेश करने की सलाह दी। 

बताते चले कि सलीम खां विगत 15 वर्षो से वाणिज्यिक कार्यालय बलिया में कार्यरत थे। 29 फरवरी को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। विदाई समारोह में शक्ति स्वरूप सिंह ( गुड्डू ),मु०शेख असगर,संजय राय,अशोक राय, संजय सिंह,अजीत कुमार नैयर, विक्कू पाल सहित समस्त कुली गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments