बलिया -राष्ट्रीय ईएमटी दिवस पर ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्होंने बताया कि बलिया ज़िले में 108 और 102 एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारी सभी अकास्मिक दुर्घटना में चौबीस घंटे तत्पर होकर कार्य करते हैं और सभी लोगों को समय रहते एम्बुलेंस पहुंचकर लोगों को जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है बर्तमान समय में 108 की 38 और 102 की 38 एम्बुलेंस जिसमे ऑक्ससीजन और महत्वपूर्ण मेडिसिन की उपलब्धता में सुचारु रूप से कार्य कर रही है |
जिले के प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर यादव ने ई एम टी दिवस के अवसर पर सभी स्टाफ़ के साथ केक काटकर शुभकामनाएं दी साथ में मौजूद प्रभारी रौशन यादव शैलेन्द्र यादव हरेंद्र यादव श्याम सुंदर मंदीप अंजली सरिता इत्यादि लोग मौजूद रहे है
0 Comments