मरीजों के लिए मददगार साबित हो रही 108/102एम्बुलेंस सेवा।

मरीजों के लिए मददगार साबित हो रही 108/102एम्बुलेंस सेवा।


 बलिया (दिपक कुमार)- ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस द्वारा संचालित  108/102एम्बुलेंस सेवा मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही।
बताते चले की एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल लालबाबू उम्र 44 साल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासडीह से जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया, केस मिलते ही तुरंत मौके पर पहुँचे एम्बुलेंसकर्मी राजकुमार और अभिमन्यु राय ने मरीज को प्रॉपर तरिके से एम्बुलेंस में शिफ्ट कीया और जिला अस्पताल बलिया के लिए  रवाना हो गए रास्ते में मरीज की हालत बिगड़ती देख एम्बुलेंस कर्मी राजकुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लखनऊ में बैठे डॉक्टर को तुरंत फोन लगाया और मरीज की मौजूदा हालत के बारे मे अवगत कराया तथा डॉ की सलाह के अनुसार प्राथमिक उपचार के साथ-साथ मरीज को ऑक्सीजन देते हुए सुरक्षित जिला अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल पहुंचने तक मरीज की हालत में सुधार देख मरीज के परिजन काफ़ी ख़ुश नजर आये और उन्होंने कहा की एम्बुलेंस स्टाफ की तत्परता और एम्बुलेंस में रखे दवाइया वरदान साबित हो रही है सरकार की इस योजना और एम्बुलेंस सेवा को धन्यवाद कहा।

Post a Comment

0 Comments