बेल्थरा रोड बलिया ( स्टेट 24 लाईव) उभांव थाना क्षेत्र के भीटा सिसैंड मार्ग पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक ई रिक्शा पलट गई। ई रिक्शा पलटने से उससे दब कर एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा छात्र को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। छात्र अपने मां पिता का एकलौता पुत्र था।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मऊ जनपद के चिरैयाकोट निवासी राकेश सिंह यादव मिर्जापुर में आर्यव्रत बैंक में मैनेजर हैं। उनकी पत्नी आकांक्षा यादव बेल्थरारोड स्थित सिसैंडकला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। वह अपने पुत्र ईशान यादव (5 वर्ष) के साथ कृषि मंडी के पास एक किराये के मकान में रहती हैं। उनका पुत्र बेल्थरारोड के वार्ड नं- एक स्थित एम के इंटरनेशनल स्कूल में एल०के०जी०का छात्र था।
प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को भी वह छुट्टी होने के बाद अन्य बच्चों के साथ ई रिक्शा से अपनी मां के स्कूल को रवाना हुआ। इसी बीच चखानी चक गांव के समीप ई रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। ई रिक्शा पलटने से जहां उसमें बैठे अन्य बच्चे थोड़ी बहुत घायल हो गए वहीं ईशान उसके नीचे दब गया। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों ने बच्चे को ई रिक्शा से दबा देखा तो वे आनन फानन में उसे सीएचसी सीयर ले गए। सीएचसी सीयर में चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बच्चे की मौत से उसकी मां का रोते रोते बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता मिर्जापुर से बेल्थरारोड के लिए रवाना हो गए थे।
0 Comments