बलिया (स्टेट 24 लाईव)आठवीं इंटर नेशनल ओपेन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन पश्चिम बंगाल के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई 2024 तक किया गया था इस प्रतियोगिता में द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के बैनर के तहत बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वेट कटेगरी 11 से 12 वर्ष -35 किलो भार वर्ग में सौम्या सिंह, अमित विक्रम मिश्रा,अमृते सिंह ने स्वर्ण पदक जीता वही 8 वर्ष में आहिल रज़ा खान ने अपने वेट कटेगरी -40 किलो भारवर्ग में काँस्या पदक 14 वर्ष सुदीप -45 किलो भारवर्ग में रजत पदक जीता वही बालिका वर्ग में 16 से 17 वर्ष में ख़ुशी प्रजापति ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अपने जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया हैँ। कुल 3 स्वर्ण 1 रजत 2 काँस्या पदक जीते। इन पदक विजेताओं को आल इण्डिया शिनशिन काई शितोरिओ कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हँसी प्रेमजीत सेन ने सबको सम्मानित किया।
इन खिलाड़ियों की सफलता पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 कुंवर अरुण सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह गिलू,कृष्णा मोहन यादव सह सचिव, कमल यादव, सुमित पाठक, वारिश अली,अर्जुन पाण्डेय,प्रदीप गुप्ता, शशिकांत ओझा ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाये की इसकी जानकारी एसोसिएशन के महासचिव सेंसई एल बी रावत ने दी।
0 Comments