:
बलिया (संदीप कुमार गुप्ता) सांसद सनातन पान्डेय ने सोमवार को डीआरएम वाराणसी से मिलकर राजधानी एक्स प्रेस के रूट बदलाव की अटकलो के बीच मुलाकात किया।व कहा कि जनपद में चर्चा है कि राजधानी एक्सप्रेस का रूट न बदलने की माँग की जिस पर डीआरएम डी के श्रीवास्तव ने सांसद श्री पान्डेय को बताया कि न तो डिब्रुगढ दिल्ली राजधानी ट्रेन का रूट नही बदलेगा।बलिया के लोगो को कभी परेशानी नही होगी।
बलिया सांसद राजधानी एक्सप्रेस को छपरा से गोरखपुर होकर चलाए जाने की अटकलो को लेकर सोमवार को वाराणसी में डीआरएम से मिलकर पत्र दिया व कहा कि यदि ऐसा हुआ तो यह बलिया गाजीपुर व वाराणसी के लोगो संग छलावा होगा।जिस पर सांसद को डीआरएम ने आश्वस्त किया कि कहीं कोई रूट बदलने का प्रस्ताव नही है।
0 Comments