श्री संकट मोचन महावीर मन्दिर का चौथा वर्षगांठ भव्य भंडारे के साथ मनाया गया।

श्री संकट मोचन महावीर मन्दिर का चौथा वर्षगांठ भव्य भंडारे के साथ मनाया गया।

दुबहर , बलिया (स्टेट 24 लाईव) -  घोड़हरा बाजार स्थित मां जोहरी जी के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री संकट मोचन महाबीर मंदिर का चतुर्थ वर्षगांठ  सोमवार की देर शाम को मनाया गया। इस अवसर पर एकदिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित चंद्रमणि तिवारी कुन्नु ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन के बीच अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति कर श्री संकटमोचन महाबीर मंदिर का चतुर्थ स्थापना वर्षगांठ संपन्न कराया। तत्पश्चात विशाल भंडारे में गांव तथा क्षेत्र के हजारों लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। 
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद भारती, राजनाथ यादव, रामप्रकाश गुप्ता, परशुराम गुप्ता, अशोक सोनी, शिवजी सोनी, दीपू यादव, सुनील ओझा, राकेश यादव, पंचानंद गुप्ता, बच्चालाल गुप्ता, सुजीत गुप्ता, अनिल गुप्ता, राजकुमार पासी, राजू पासी, गुड्डू सोनी, मोनू गुप्ता, अखिलेश पासवान, पवन यादव, रंजीत तुरहा, शत्रुघ्न तुरहा, श्रीकांत तुरहा आदि उपस्थित रहे।  समस्त कार्यक्रम के सफलता पूर्वक समापन पर मुख्य आयोजक व क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष यादव ने सबका आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments