गंगा नदी के छाड़न में डूबने से एक व्यक्ति की मौत मचा कोहराम...

गंगा नदी के छाड़न में डूबने से एक व्यक्ति की मौत मचा कोहराम...

दुबहर, बलिया (स्टेट 24 लाईव) (सन्दीप कुमार गुप्ता)- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मोहन छपरा के माधव मठ निवासी एक युवक की सोमवार को सुबह गंगा नदी के छाडन में डूब जाने से मृत्यु हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार गौरी शंकर खरवार पुत्र गोपाल जी खरवार उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम सभा मोहन छपरा माधव मठ  निवासी दियारे में स्थित गंगा नदी के उसे पार पशुओं के लिए चारा लाने के लिए जा रहा था,कि अचानक पैर गहरे खाई में चला गया जिससे वह इस खाई के अंदर चला गया आसपास के लोग उसे गंगा नदी में डूबते हुए देखा तथा चिल्लाते हुए इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को तथा दुबहर थाना को दिया गया। घटना की जानकारी होते ही दुबहर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, गांव के अन्य लोगों के सहयोग से उस स्थान को चिन्हित करते हुए जहां वह डूबा था खोजबीन किए खोजबीन के दौरान शव घटना स्थल से कुछ दूर पर उतराया मिला।पुलिस ने शव का पंचनामा करके बलिया मर्चरी हाउस भेज दी। वहीं परिवार में लोगो का रोते रोते बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments