ग्रुप्स आफ डीएस के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

ग्रुप्स आफ डीएस के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*
रतसर (बलिया) स्टेट 24 लाईव स्थानीय नगर पंचायत में अवस्थित ग्रामीणांचल में शिक्षोन्नयन हेतु सतत् प्रयत्नशील ग्रुप आफ डीएस द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, डीएस मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज, डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज, डीएस मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं डीएस पब्लिक कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के पर्व दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न समसामयिक विषयों यथा-नारी स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण संरक्षण,सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर आकर्षक रंगोली बनाकर देश एवं समाज को एक नया संदेश देने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को ग्रुप आफ डीएस प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर ग्रुप का डीएस के उपप्रबंधक डॉ०प्रवीण कुमार सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल कुमार पांडेय,इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंचानन तिवारी, कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अनूक गगोई सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उपस्थित होकर छात्र,छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments