बच्चों ने चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बड़े धूम - धाम से मनाया ।

बच्चों ने चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बड़े धूम - धाम से मनाया ।

दुबहर, बलिया (सन्दीप कुमार गुप्ता) (स्टेट 24 लाईव) - पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद में एस जी पब्लिक स्कूल के प्रागंण में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में बच्चों की ओर से खेल - कूद, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।  इस बीच विद्यालय के मेधावी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक अन्नपुर्णा नन्द तिवारी व मुख्य अतिथि के. के. पाठक ने संयुक्त रूप से मेडल आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक अन्नपूर्णा नन्द तिवारी ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू का 27 मई 1964 को निधन हो गया था। उसी वर्ष उनके जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने का फैसला किया गया। पंडित नेहरू को सम्मान देने के लिए संसद में सर्वसम्मति से बाल दिवस के रूप में उनका जन्म दिन मनाए जाने की घोषणा की गई, उसी के पश्चात बाल दिवस मनाया जा रहा है। पंडित नेहरू के अनुसार बच्चे ही हमारे समाज का आधार हैं। इसलिए इस दिन को बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल करने और उनको अच्छी शिक्षा देने के साथ ही लोगों को इस बारे में जानकारी देना ही इसका मुख्य उद्देश्य था। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित अभिभावक मौजूद रहे। इस अवसर पर बब्बन चौबे, परमानंद चौबे, पत्रकार रमेशचन्द्र गुप्ता , नितेश पाठक, संदीप गुप्ता, धर्मराज सिंह, अंशुल गुप्ता, अमित सिंह, अमित यादव, रणधीर सिंह, अनिल यादव, ज्ञान प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments