दीपावली के पावन अवसर पर एंबुलेंस कर्मियों को बांटी गई मिठाई, दी गई अग्रिम शुभकामनाएं*

दीपावली के पावन अवसर पर एंबुलेंस कर्मियों को बांटी गई मिठाई, दी गई अग्रिम शुभकामनाएं*

बलिया (स्टेट 24 लाईव)दीपावली के शुभ अवसर पर बलिया जनपद में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं में कार्यरत कर्मियों को मिठाई बांटी गई तथा उन्हें अग्रिम दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक प्रभाकर यादव, जिला प्रभारी हरेंद्र वर्मा ,शैलेन्द्र यादव,सोनू विश्वकर्मा उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से एंबुलेंस कर्मियों को मिठाई वितरित की और उनके समर्पण की सराहना की। जिला प्रबंधक प्रभाकर यादव ने कहा कि दीपावली के दौरान सभी कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इस पर्व में पटाखों आदि के उपयोग से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एंबुलेंस कर्मी ड्यूटी के दौरान पूरी तत्परता से कार्य करें और किसी भी आपात स्थिति में आम जनमानस को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।
बलिया जनपद में वर्तमान में कुल 76 एंबुलेंस सेवाएं संचालित हैं, जिनमें 38 एंबुलेंस 102 सेवा की हैं तथा 38 एंबुलेंस 108 सेवा के अंतर्गत आती हैं। ये सभी एंबुलेंस 24 घंटे, सातों दिन नागरिकों की सेवा में तत्पर रहती हैं।
इन सेवाओं का लाभ किसी भी मोबाइल नंबर से 102 या 108 डायल करके लिया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल में बैलेंस की कोई आवश्यकता नहीं होती है, तथा यह सुविधा निशुल्क और सुरक्षित होती हैं.

Post a Comment

0 Comments