बलिया महात्मा गांधी विचार मंच के तत्वाधान में मंगलवार को शहीद पार्क चौक में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दीनाभाई ने कहा कि आज पूरे विश्व में अशांति का माहौल बना हुआ है।रूस, यूक्रेन या इजराइल, फिलिस्तीन जैसे युद्ध एक और विश्वयुद्ध की तरफ ले जा रहे है। ऐसे में गांधी जी का सत्य और अहिंसा का पाठ आज भी प्रासंगिक बना हुआ है। आज पूरा विश्व गांधी जी के विचारों पर अमल करने के लिए मजबूर है। गांधी जी के जन्म दिन को " विश्व अहिंसा दिवस " के रूप में संयुक्त राष्ट्र 2007 द्वारा पास किए जाने के बाद आज पूरे विश्व में 2 अक्टूबर को मनाया जाता है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग अपने बच्चों को महापुरुषों एवं शहीदों के इतिहास की बारें में पढ़ाए व जानकारी दें। इस अवसर पर डा० सुशील,रामनाथ सिंह,राहुल,सुवाष, चन्द्रशेखर,संजय, महेश,मु०रमजान, मु०मूसा,रमेश कुमार,राजेश कुमार,मुन्ना पाण्डेय,डा०सईद आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments