कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाई गई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाई गई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

लखीमपुर, खीरी सीएमओ कार्यालय सभागार में मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा०संतोष गुप्ता ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया। नगर पालिक अध्यक्ष डा०ईरा श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया। जिला कुष्ठ अधिकारी डा० रामकिशन ने बताया कि जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए 30 से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें कुष्ठ विभाग के कर्मचारी, सीएचओ, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी देंगे तथा लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। प्रचार प्रसार के दौरान कुष्ठ रोगी मिलने पर एमडीटी द्वारा निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुष्ठ बीमारी माइक्रो बैक्टिरियम लेप्री नामक जीवाणु से होती है। इसमें त्वचा पर हल्के रंग के दाग-धब्बे, जिनमें सुखापन एवं सुन्नपन हो जाता है। हाथ- पैरों में झुनझुनी जलन या कमजोरी आने से वस्तुओं पकड़ने या उठाने में परेशानी होती है। शरीर में कहीं पर त्वचा लाल और मोटी होने,उसमें सूजन या फिर छोटी-छोटी गांठे होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। कुष्ठ रोग इलाज से ठीक हो सकता है। इस साल का थीम " भेदभाव का अन्त करें,ससम्मान गले लगायें" इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दो मिनट मौन रखा गया। इस अवसर पर डा०एस.पी. मिश्रा,डा०धनीराम, डा० लालजी पासी,डा० प्रमोद कुमार, डा० अमितेश द्विवेदी, डा०अमित सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, डा० हरीकृष्ण,डा० मनीष रस्तोगी, धनेश पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments