दुबहर,बलिया मंगल पांडेय विचार सेवा समिति की एक अहम बैठक अखार, नगवा ढाला स्थित कैंप कार्यालय पर अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार को तथा उनके मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शहीद मंगल पांडेय के जर्जर स्मारक के जीणोद्धार एवं सुंदरीकरण कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि बरसों से शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव स्थित उनका स्मारक जर्जर हो चुका था, जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन विभाग के माध्यम से सुंदरीकरण कराकर पुनीत कार्य किया है। साथ ही कहा कि आगामी 30 जनवरी को शहीद मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर समिति द्वारा उनके परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही शहीद मंगल पांडेय के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि गूगल ने जो उनकी जयंती को लेकर के भ्रम फैलाया है उसे दूर करने की आवश्यकता है। शहीद मंगल पांडेय की सही और प्रामाणिक जयंती 30 जनवरी 1831 ही है जिसे प्रतिवर्ष उनके पैतृक गांव सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाता है। बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने शहीद मंगल पांडेय की जयंती को लेकर उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से पहल करने की अपील की। बैठक में कई विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से सचिव अरुण कुमार, विवेक सिंह, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, पन्नालाल गुप्ता, नितेश पाठक, सुजीत सिंह, डॉ सुरेशचंद्र प्रसाद, श्रीभगवान चौधरी, संजय जायसवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 Comments