घायल पड़े ब्यक्ति को एस डीएम ने एम्बुलेंस बुलाकर भिजवाया हॉस्पिटल

घायल पड़े ब्यक्ति को एस डीएम ने एम्बुलेंस बुलाकर भिजवाया हॉस्पिटल

सोनवरसा (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया से रेवती मार्ग की तरफ जा रही पिकअप ने एक मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मारते हुये भाग गया रास्ते से एस डी एम बैरिया जा रहे थे अपनी गाड़ी रुकवाई और 108 पर एम्बुलेंस को फ़ोन लगवाया लगभग 8 से 10 मिनट में पहुंची एम्बुलेंस स्टाफ घायल ब्यक्ति को बैठाया जिसका नाम अरविन्द कुमार निवासी बैरिया ब्लॉक के मिश्रु गांव का बताया जा रहा है हालत बहुत गंभीर थी एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया इसमें मौजूद स्वाथ्यकर्मी प्राथमिक इलाज देते हुये सी एच सी सोनवरसा में भर्ती कराया, स्थिति गंभीर होने की वजह से वहां डाक्टर ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया था जहां पर उसकी इलाज चल रही है |
वही एस डीएम बैरिया ने बताया की एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा स्वास्थ्य बिभाग टीम के ऐसे कार्य सराहनीय है इनकी तत्परता से कइयों मरीज की जान को बचायी जा सकती है ,
बताते चले की अभी हाल ही में स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में सी एम डैश बोर्ड की रैंकिग में जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस और स्वास्थ्य बिभाग के कई कार्यो की सराहना की थी |

Post a Comment

0 Comments