एम्बुलेंस में हुआ सुरछित प्रसव

एम्बुलेंस में हुआ सुरछित प्रसव


रसड़ा(बलिया) तहसील क्षेत्र के कोटवारी गांव निवासी परमानन्द की पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते समय एबुंलेंस में ही एक सुन्दर बच्चे को जन्म दिया यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।पता चला है कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार कोटवारी  गांव निवासी ज्योति पत्नी परमानन्द गर्भवती थीं।बीती रात को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिवार वाले ने 108 एम्बुलेंस बुला कर प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसरा ले जा रही थी।एम्बुलेन्स जैसे ही कुछ दूर पर पहुंचा कि तेज दर्द शुरू हो गया घर वालो और एम्बुलेंस स्टाफ की देख रेख में आसानी से एक बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में प्रसूता को ले जा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।एम्बुलेंस के इस कार्य के लिए आस पास के लोग  इनके कार्य की सराहना की है |

Post a Comment

0 Comments