चोरी हुई ट्रैक्टर की एक बैट्री बरामद करते हुए 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

चोरी हुई ट्रैक्टर की एक बैट्री बरामद करते हुए 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

 दुबहर, बलिया (सन्दीप कुमार गुप्ता)- पुलिस अधीक्षक बलिया देवरंजन वर्मा के निर्देशन में वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दुबहर पुलिस को मिली सफलता ।
ज्ञात हो कि  शनिवार को थाना क्षेत्र अन्तर्गत जनाड़ी चौराहे से जनेश्वर मिश्र सेतु के मध्य स्थित सड़क पुल ग्राम जनाड़ी के पास मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम के एस आई कालीशंकर तिवारी मय हमराही फोर्स द्वारा चोरी की ट्रैक्टर की एक बैट्ररी बरामद करते हुए अभियुक्तगण विश्वकर्मा यादव पुत्र श्री भगवान यादव निवासी शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी थाना दुबहर,शिप्पू खरवार पुत्र माझिल खरवार निवासी अखार पश्चिम टोला थाना दुबहर को समय लगभग 8.20 बजे गिरफ्तार किया गया । स्थानीय थाना द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा.न्यायालय भेजा गया । इस मौके पर एस आई कालीशंकर तिवारी, हरिदेव भारती,श्याम सुन्दर यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments