दुबहर, बलिया (सन्दीप कुमार गुप्ता) - स्थानीय क्षेत्र के एक महिला महाविद्याय एवं दो इंटर कॉलेज में रविवार को समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। इस प्रतियोगी परीक्षा में सैकड़ो परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे।शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा में दोनों पालियों में आरओ/एआरओ की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। प्राचार्य राजेश्वर कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में 480 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था। प्रथम पाली में 268 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे जबकि 212 अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा ढाई बजे से साढ़े तीन बजे संपन्न हुई। इसमें भी 268 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 212 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए प्रथम पाली में 245 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 139 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 244 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 140 परीक्षार्थी गैर हाजिर हुए। राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर में 384 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 बजे तक संपन्न हुई। प्रधानाचार्य सत्येंद्र पांडे ने बताया कि प्रथम पाली में 227 परीक्षार्थी शामिल हुए और 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 3:30 बजे तक संपन्न हुई। जिसमें 226 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
महिला महाविद्यालय में केंद्र अध्यक्ष प्राचार्य डॉ राजेश्वर कुमार, सहायक केंद्र अध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे, कच्छ निरीक्षक विवेक सिंह, राजेश कुमार पांडे, रोहित, धनंजय सिंह, चंडी प्रसाद पांडे, मनीष पाठक शैलेश, अभिषेक आदि मौजूद रहे।
0 Comments