एम्बुलेंस के ईएमटी का मंडलीय प्रशिक्षण का हुआ आरंभ

एम्बुलेंस के ईएमटी का मंडलीय प्रशिक्षण का हुआ आरंभ

बलिया - आजमगढ़ मंडल में संचालित 108 और 102 एंबुलेंस के ईएमटी का प्रशिक्षण  सेखुपुरा पंचायत घर आजमगढ़ में में शुरू हुआ जिसमे  बलिया के एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी भी भाग लें रहे है बताया जाता है की एम्बुलेंस ही है जो किसी भी दुर्घटना में सबसे पहले पहुंचकर लोगो की जान बचाने का कार्य करते है उससे भी बड़ी बात की उसमे तैनात स्टाफ जब वही पर या रस्ते में लखनऊ में बैठे डाक्टर से बात करते हुए उचित इलाज कर सुरछित हॉस्पिटल पहुंचाने कार्य करते  है |जो की उस स्थिति में वो देवदूत बनकर पहुंचते है , इसी क्रम में और बेहतर सुबिधा मिले जिसके लिए इनको ट्रेनिंग दी जा रही है | प्रशिक्षण में  लखनऊ से आए ट्रेनर धर्मेंद्र व आयुष ने ईएमटी को समय से एंबुलेंस पहुंचने और  प्री हॉस्पिटल केयर मेडिकल इक्यूपमेंट का उपयोग तथा  मेडिसन का उपयोग प्राथमिक उपचार व अन्य कई चीजों के बारे में जानकारी दी 1 माह तक  आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में मंडल के सभी एंबुलेंस ईएमटी का प्रशिक्षण होना हैं इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एंबुलेंस सेवा सुमित प्रताप सिंह  कार्यक्रम  प्रबंधक प्रभाकर यादव भी मौजूद रहे उन्होंने बताया की ग्रीन हेल्थ सर्विस की टीम का पूरा प्रयास रहता है कोई भी आकस्मिक घटना होने पर हमारी टीम सबसे पहले पहुँचे और प्राथमिक उपचार करते हुए सुरछित हॉस्पिटल में भर्ती कराये

Post a Comment

0 Comments