बलिया ( स्टेट 24 लाईव). जिले में सामाजिक शैक्षिक और राजनीतिक स्तर पर अल्पसंख्यक समुदाय के पिछड़े होने को लेकर चिंतन शिविर का आयोजन आसमा सोशल एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में कटहल नाले के समीप किया गया.इस अवसर समिति के संरक्षक समाजसेवी करीमुल्ला खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज मैं शिक्षा के क्षेत्र में जो पसमान्दगी है उसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों का शिक्षा स्तर वर्तमान प्रवेश में काफी चिंता नहीं है. जिसके लिए सोसाइटी गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना का संकल्प लिया गया है. जिसमें सहयोग के लिए लोग बढ चढ़कर आगे आ रहे हैं. आज के चिंतन शिविर में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान को प्राथमिकता देने वक्त आने वकालत की. ऐसे मुश्किल हालात में हर क्षेत्र में और जादू जाट के लिए एक जमाई और एक ग्रुप की आवश्यकता महसूस की जा रही है. जब तक हम लोग एकजुट होकर अपने समाज के उत्थान का संकल्प नहीं लेंगे तब तक समाज का उत्थान होने वाला नहीं है. उन्होंने इसके लिए नेक नौजवानों और बुजुर्गों के साथ ही के खैर खाहों का आह्वन किया कि समाज उत्थान किस काम में नौजवान आगे आए. इस अवसर पर हमारा मिशन कभी पूरा हो सकता है जब जमात के राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र के अनुभवी लोगों के आए बिना संभव नहीं हो सकेगा. इसके लिए समाज के हर क्षेत्र के सम्मानित और अनुभवी लोगों का श्री खां ने सहयोग मांगा. जिसका उपस्थित लोगों ने स्वागत करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. चिंतन शिविर में मुख्य रूप से हजरत मौलाना हमीदुल्लाह साहब मऊ,मुफ्ती ओबैदुल्लाह,उमरगंज प्रेमचक के प्रधान एडवोकेट इसरार अहमद, जलालुद्दीन जेडी, मेराज असलम शाह आलम, नजीरूद्दीन खां,फैयाज अहमद, सपा नेता जमाल आलम, डॉक्टर कलाम, हाफिज तनवीर,सफीउल्लाह खांउर्फ पप्पू, मतिउर्हमान आदि ने अपने विचार ब्यक्त किया. चिंतन शिविर के आयोजन मे मेराज आलम उर्फ सोनू आये हुए लोगो का स्वागत किया
0 Comments