मदद संस्थान ने दो बेटियों की शादी के लिए किया सहयोग

मदद संस्थान ने दो बेटियों की शादी के लिए किया सहयोग

दुबहर,बलिया( सन्दीप कुमार गुप्ता)मानवता की सेवा के क्रम में मदद संस्थान के बढ़ते कदम की समाज में भी प्रशंसा हो रही है । लोगों का कहना है की मदद संस्थान जिस तरीके से अपने सदस्यों के छोटे-छोटे सहयोग के बल से समाज के बेहद जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है । वह काफी सराहनीय है । मदद के क्रम में गुरुवार के दिन ग्राम पंचायत जनाड़ी के सोकन पासवान और सहतू पासवान की पुत्रियों की शादी के लिए रिफाइन,आटा, चावल, चीनी, साड़ी, धोती, चुनरी आदि सामग्री के साथ कुछ नगद धनराशि उपलब्ध कराया गया । इस मौके पर अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी, सन्त पवनजी महाराज, अरुणेश पाठक, नरेंद्र सिंह, शंकर प्रसाद चौरसिया, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, प्रधान विनोद पासवान,पवन गुप्ता गंगासागर राम,श्रीभगवान चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments