आसमा शोसल एजूकेशन सोसाइटी के मीटिंग के दौरान बड़ा फैसला लिया गया ।

आसमा शोसल एजूकेशन सोसाइटी के मीटिंग के दौरान बड़ा फैसला लिया गया ।

बलिया (सन्दीप कुमार गुप्ता)बलिया में कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत संस्था के कार्यालय न्यू बहेरी में आसमा शोसल एजूकेशन सोसाइटी का आज 07-08-2024 को समय करीब 3 बजे शाम को पुर्व सूचनानुसार संस्था की आवश्यक मीटिंग संस्था कू कार्यलय पर संपन्न हुआ,  जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष द्वारा किया गया।
मीटिंग में उपस्थित सदस्यों तथा सम्मानित सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया कि संस्था गरीब असहाय व निर्धन व्यक्तियों के बेटियों की शादी, निकाह , दवा, निशुल्क इलाज तथा उत्कृष्ट बच्चों के शिक्षा में संस्था बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग करें, जिससे कि गरीब असहाय व्यक्तियों का सहयोग हो सके तथा संस्था का नाम रौशन हो सके।
उक्त सस्था के प्रबंधक करीमुल्ला खा ने यह कहा कि संस्था हमेशा जरूरतमंद व्यक्तियों के सहयोग करने के लिए तैयार व तत्पर हैं।

Post a Comment

0 Comments