दुबहर,बलिया सन्दीप कुमार गुप्ता (स्टेट 24 लाईव) - स्थानीय क्षेत्र के नगवा गांव में आदि प्रिंस ज्वाइंस क्लब के तत्वावधान व पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय की देखरेख में आदि देव ब्रम्ह बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ बृहस्पतिवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ
पांच दिनों तक मनाए गए वार्षिकोत्सव में 24 घंटे का अखंड रामचरित मानस पाठ एवं अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कोने-कोने से आए कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों में मानस पाठ एवं कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया। अंतिम दिन आचार्य पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचार के बीच गांव के गणमान्य लोगों के साथ हवन-पूजन कर संपन्न कराई। समापन के अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शेषमणि पाठक, रवि शंकर पाठक,अंजनी पाठक, दीपक खरवार, राहुल पाठक, तूफानी गुप्ता, कृष्णा खरवार, शिवम बागी, कृष्णा प्रजापति, टुन्नू तुरहा, भीम गुप्ता, अवनीश प्रजापति, बेचू खरवार आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments