बलिया में मनाया गया लोक जनशक्ति पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस*

बलिया में मनाया गया लोक जनशक्ति पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस*

बलिया (स्टेट 24 लाईव)लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के 24 वें स्थापना दिवस के मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भूल्लन अंसारी के नेतृत्व में पीडब्लूडी के डाक बंगले में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इमरान खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए भुल्लन अंसारी ने पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व.रामविलास पासवान के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामविलास पासवान आजीवन गरीबों, दलितों के उत्थान को लेकर आवाज उठाते रहे। गरीबों एवं दलितों के लिए जीवन भर आवाज उठाने के कारण उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया गया। हम सभी को उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जगन्नाथ तिवारी,जयराम ठाकुर,मन्ना प्रसाद साह,लखन रावत,करण रावत,सुरजीत रावत,डा० जनार्दन सिंह, डा०एस.पाण्डेय, बब्लू तिवारी,उमेश साहनी,विनय पासवान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments