बलिया: मोहम्मद तारीख को अध्यक्ष तो डॉ मुकेश वर्मा को मिली रोटरी क्लब में सचिव की जिम्मेदारी* *मुख्य अतिथि जेएनवीयू कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कहा,संस्कार युक्त संगठन,संस्था अपने मूल उद्देश्यों को प्राप्त करता है*

बलिया: मोहम्मद तारीख को अध्यक्ष तो डॉ मुकेश वर्मा को मिली रोटरी क्लब में सचिव की जिम्मेदारी* *मुख्य अतिथि जेएनवीयू कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कहा,संस्कार युक्त संगठन,संस्था अपने मूल उद्देश्यों को प्राप्त करता है*



 बलिया  (स्टेट 24 लाईव)। होटल महादेव पैलेस में शनिवार को रोटरी क्लब बलिया का 59 व शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ,सत्र 24-25 के अध्यक्ष मोहम्मद तारिक एवं सचिव डॉ मुकेश वर्मा को बनाया गया,कार्यक्रम में अन्य जनपदों रोटरी क्लब हुए शामिल जिसमें रोटरी क्लब बक्सर, रोटरी क्लब छपरा, रोटरी क्लब इनर व्हील छपरा के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य पदाधिकारी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत किये। कार्यक्रम में रोटरी क्लब बलिया के वरिष्ठ सदस्य एसएस श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब एवं रोटरी क्लब बलिया के बारे में विस्तार  से बताया


मुख्य अतिथि के रूप में जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किये, इस दौरान श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब बलिया की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए यह सुझाव दिया कि संस्कार युक्त संगठन समाजसेवी संस्था वह मनुष्य अपने मूल उद्देश्यों की प्राप्ति कर लेता है संस्कार विहीन संस्था संगठन मनुष्य अपने मूल उद्देश्यों से भटक जाता है, श्री गुप्ता ने अपने आदर्श पूर्ण बातों से उपस्थित सभी सज्जनों का मन मोह लिया। उनको 24-25 के अध्यक्ष एवं सचिव ने स्मृति चिन्ह एवं रोटरी का पिन पहना कर रोटरी की मानद उपाधि भी ग्रहण कराई तथा नए सदस्य के रूप में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. रियाज अहमद को पिन पहनाकर रोटरी क्लब बलिया की सदस्यता भी दिलाई।पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार साहू ने उपस्थित सभी सदस्यों में स्मृति चिन्ह वितरित किया एवं पूर्व सचिव शिखर सहगल ने अपने द्वारा किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से व्याख्यान किया। संचालन डॉक्टर जी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के सार्जेंट एट आर्म रोटेरियन अतुल कुमार सिंघल थे तथा धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार सिंह गोलू ने किया। अध्यक्ष मोहम्मद तारिक वं सचिव डॉ मुकेश वर्मा ने रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष सचिव एवं मंडल 3250 के असिस्टेंट गवर्नर एवं रीजनल डायरेक्टर तथा रोटरी क्लब छपरा से पधारे अध्यक्ष एवं इनर व्हील के अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।इस दौरान कार्यक्रम में डॉक्टर बीपी सिंह, डॉक्टर अनिल सोनी, डॉक्टर एके स्वर्णकार, अमिताभ शंकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, सुनील सिंह, विनोद सिंह, श्याम जी, घनश्याम जायसवाल, अजय कुमार रौनियार, प्रदेश अग्रवाल आनंद, सुशील कुमार, धीरज सराफ, मनीष कुमार मोनू, राजेश जायसवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments