दुबहर,बलिया (सन्दीप कुमार गुप्ता) (स्टेट 24 लाईव) - शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में जयकांताचार्य जी के पैतृक आवास पर रविवार को आगामी सत धर्म सिंहासन रोहण कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जयकांताचार्य जी की अध्यक्षता में हो रहे बैठक में सत धर्म सिंहासन रोहण कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने हेतु चर्चाएं की गई। विदित हो कि विगत वर्ष पूर्व की योग्यता, विद्वता एवं धर्म कुशलता को देखकर धर्म के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर स्वामी जी महाराज के द्वारा अपने प्रिय शिष्य डा. जय गणेश चौबे को जगतगुरु रामानुजाचार्य की उपाधि प्रदान कर गौरवान्वित किया गया।
तत्पश्चात इस वर्ष 27 नवंबर को मंगल पांडेय स्मारक में छत्र चंवर एवं सनातन धर्म का सर्वोच्च सिंहासन प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर सूर्य नारायण पाठक, चंद्र प्रकाश पाठक, ओमप्रकाश तिवारी, मुन्ना पाठक, आशुतोष पाठक, नितेश पाठक, ब्रह्मा शंकर पांडे, विवेकानंद पांडे, श्री शंभू पाठक, सुशील वर्मा, स्वामी धनुष दास, जागेश्वर मितवा, विमल पाठक, अनिल पाठक, "कल्लू " छोटू पासवान, दिनेश पाठक, भोला पाठक, श्रीराम पाठक, अंजनी लाल चौबे आदि मौजूद रहे।
0 Comments