हनुमत धाम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भंडारे के साथ हुआ समापन*

हनुमत धाम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भंडारे के साथ हुआ समापन*

दुबहर, बलिया सन्दीप कुमार गुप्ता (स्टेट 24 लाईव) - स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार अंतर्गत बुल्लापुर नईबस्ती के श्रीहनुमत धाम, रामानुज आश्रम पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया। गुजरात स्थित द्वारका जगन्नाथ मंदिर से पधारे स्वामी बद्रीनाथ श्रीमाली ने बताया कि भागवत कथा को श्रवण मात्र से मुक्ति का मार्ग सुगम हो जाता है। मुक्ति का एकमात्र मार्ग श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण ही है। हनुमत धाम में श्रीबनमली ने चल रहे कथा ज्ञान यज्ञ को अति लाभकारी एवं पुण्यदाई बताया। कथा यज्ञ के समापन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। श्रीधराचार्य महाराज ने कथावाचक एवं उनके सहयोगियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र से विदाई दी ।मुख्य यजमान श्रीमती राजमुनि देवी ने श्री वनवाली के प्रति आभार व्यक्त की। पूर्णाहुति एवं कथा विश्राम बुधवार को विशाल भंडारे के साथ हो गया। इस अवसर पर क्षेत्र के भागवत प्रेमी एवं ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments