दुबहर, बलिया (स्टेट 24 लाईव) सन्दीप कुमार गुप्ता) थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्र सेतु संपर्क मार्ग जनाड़ी तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। स्थानीय पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान गलत नीयत से जा रहे दो युवकों को पैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित अवैध हथियार (दो अदद चाकू)के साथ गिरफ्तार किया। दुबहर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल आलोक कुमार सहित अन्य पुलिस फोर्स वाहनों की तलाश कर रहे थे। तलाश के दौरान बलिया की तरफ से आ रही संदिग्ध पैशन प्रो मोटरसाइकिल को रोका गया। तलाशी के पश्चात उन दोनों के पास से दो अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में अपना नाम आदित्य ठाकुर उर्फ़ गोपाल 21 वर्ष पुत्र सुरेंद्र ठाकुर व आर्यन वर्मा उर्फ राजू उम्र 19 वर्ष पुत्र लल्लन वर्मा ग्राम ओझवलिया, थाना दुबहर जिला बलिया को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
0 Comments