किसी एक का नहीं.. प्रत्येक व्यक्ति के लिए सनातन ------रौशन

किसी एक का नहीं.. प्रत्येक व्यक्ति के लिए सनातन ------रौशन


बलिया (स्टेट 24 लाईव)सनातन धर्म व गौ रक्षा के प्रदेश प्रचारक रौशन सिंह "चंदन " ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सनातन एकता का पर्व है, समन्वय का पर्व है!यहां हमारी दिव्यांताओं को और उत्कृष्टाताओं को उजागर होते हुए देख सकते है!!
रौशन सिंह ने कहा कि 'हम पूरे विश्व को परिवार मानते है!हम प्रत्येक प्राणी के मांगल्य, निरामय, उसके स्वास्थ्य की प्रार्थना करते है!"हम किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं जीते.. जिस तरह से वृक्ष के फल सभी के लिए है वैसे ही सनातन सबके लिए है... हम सभी अविनाशी और सनातन है. ज़ब ये बात समझेंगे, तभी सभी भ्रम दूर हो जायेंगे!

Post a Comment

0 Comments